सरकार.. सरकारी सेवकों को रिश्वत नहीं लेने का दिलाती है शपथ, फिर भी बढ़ रहा रिश्वत लेने का खेल।

सरकार ने सरकारी सेवकों को रिश्वत नहीं लेने का हर वर्ष शपथ दिलाती है

NewsPRLive-औरंगाबाद,एक तरफ सरकार ने सरकारी सेवकों को रिश्वत नहीं लेने का हर वर्ष शपथ दिलाती है इसके बाद भी सरकारी सेवक रिश्वत लेने और देने से बाज नहीं आ रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है। नवीनगर प्रखंड के एक नाजिर के द्वारा एलपीसी एवं सर्विस बुक देने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।

यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वायरल ऑडियो में बात की जा रही है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करती सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि नबीनगर ब्लॉक के नाजिर के द्वारा एक ग्राम पंचायत सेवक से सर्विस बुक एवं एलपीसी के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है।

#bihar #CM #newsprlive #newspr #India #nitishkumar#Bihar #corruption #crime #यूरियाकरप्शन #biharcrime #newsprlive #NewsPRlive #bihartrains #currentnews