साइबर अपराधियों का कहर, लगाया 4.40 लाख का चूना

NEWSPR DESK- सीतामढ़ी में कुरियर भेजने के नाम पर एक महिला से करीब 4.40 लाख रुपए साइबर फ्रॉड किया गया है.

पीड़ित महिला को अपने झांसे में लेने के बाद साइबर बदमाशों ने  4 लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए. हालांकि, जब महिला को लगा की उसके साथ फ्रॉड हो रहा है तो वह थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने इसका मामला दर्ज कर कारवाई शुरू की और इसमें शामिल एक गैंग का पर्दाफाश किया गया.

गिरफ्तारपुलिस ने बताया की यह सिलसिला 1 महीने तक चलता रहा. इसके बाद साइबर थाना की टीम ने अलग-अलग नंबरों को जांच करते हुए और बैंक एनालिसिस करके सबसे पहले बगहा के रहने वाले साइबर बदमाश अमनदीप के पास पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसने बताया कि इस गैंग में और लोग शामिल है.