स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप, वैक्सीन के 1 वायल की अधिक खपत से, अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट

NEWSPR DESK– मोतिहारी के कोविड-19 वैक्सिनेशन मैं गड़बड़ी का मामला सामने आया है आपको बता दें कि अधिक वायल खपत दिखाने को लेकर अरेराज पीएचसी प्रभारी सहित कोविड-19 करण प्रभारी डॉ शीतल नरूला ने अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है.

रिपोर्ट में प्रभारी ने कहा है कि 18 प्लस के टीकाकरण रिपोर्ट में मात्र 298 लोगों को वैक्सीनेशन दिखाया गया है जबकि खर्च में 130 वाहन दर्शाया गया है जबकि एक वायल में 10 व्यक्ति का वैक्सीनेशन करना होता है आखिर एक वायल कहां गया रिपोर्ट तलब के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप.

वहीं केयर इंडिया के बीएम पर बिना वेरिफिकेशन के ही तीन लोगों को कोविड का टीका दिलवाने को लेकर करवाई के लिए सीएस को पत्र भेजा है। पीएचसी प्रभारी डॉ शीतल नरूला ने अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक को लिखे पत्र में बताया है.

कि 18प्लस के कोविड वैक्सिनेशन की उपलब्धता व व्यय में असमानता पाई गई है। लिखे पत्र में कहा गया है कि 14 मई को 18 प्लस का वैक्सिनेशन किया गया .जिसमें टिकाकरण की रिपोर्ट 298 भेजा गया .वही टिका ब्यय की रिपोर्ट 31 दर्शाया गया.जो कि एक वायल अधिक दर्शाया गया है .जांच कर रिपोर्ट की मांग किया गया है.

#coronavirus #delhi #covidcases #vaccine #emergencymeetingBIHARCORONA