हाईवे के धक्के से रिटायर दरोगा का मौत हाईवा के चालक की ग्रामीणों ने किया जमकर पिटाई

 

भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप एनएच 80 मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार दोपहर शिमला कंपनी के हाईवे वाहन ने रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद मुर्शीद आलम को धक्का मार दिया जिसके बाद मुर्शीद आलम का मौत घटनास्थल पर ही हो गया. सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर मुख सड़क मार्ग को जाम कर दिया जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर सुल्तानगंज ,अकबरनगर ,शाहकुंड थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामला को शांत कराया और 4 घंटे बाद सड़क जाम को हटाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे के चालक पवन सिंह का जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया चालक पवन सिंह को गंभीर अवस्था में उसे मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जब तक नहीं दिया जाएगा तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जाएगा इसके बाद मौके पर अंचला अधिकारी रवि कुमार, सुलतानगंज, शाहकुण्ड,अकबरनगर थाना पुलिस एवं शिमला कंपनी के कई कर्मी मौके पर पहुंच कर मुआवजा राशि देने का आश्वासन देने के बाद सडक जाम को हटाया गया| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया |

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr live