हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आधार और राशन लेकर दर-दर भटक रहे मरीज, सर्वर का लिंक कई दिनों से चल रहा डाउन

NEWSPR डेस्क। स्वास्थ्य व्यवस्था में सरकार चाहे जितनी भी सुविधा आम लोगों के लिए कर दे लेकिन धरातल पर कुछ और हीं दिखता है। जिसका नजारा शिवहर सदर अस्पताल में मिला है। शिवहर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा आरोग्य कार्ड बनाया जा रहा है। हेल्थ कार्ड बनाने के लिए विरान हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी द्वारा करीब 3 माह से हेल्थ कार्ड जिले में बनाने की प्रक्रिया जारी है।

जिसका लिंक करीब 15 दिनों से खराब स्थिति में है। न किसी बाहर से आए हुए लोगों का कार्ड बन पा रहा है, ना ही अस्पताल में गंभीर बीमारी से एडमिट मरीजों का लिंक करवाने के लिए आम लोग परेशान हैं। शिवहर सरोज आराम सदर अस्पताल में कक्ष में मौजूद आरोगय मित्र महेश कुमार आए हुए लोगों का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड में अंकित करते हैं। बाद में सर्वर रहने पर चेक कर बाहर के आए हुए लोगों को सूचना देकर कार्ड बनाने के लिए बुलाते हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में शिवहर ,पुरनहिया, पिपराही पीएचसी में कार्ड बनाने का काम होता है। बता दें कि लिंक के अभाव में गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों का तुरंत एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया जाता है। जहां कार्ड के हेरा फेरी में मरीज शिवहर से मुजफ्फरपुर दौड़ लगाते रहते हैं और कार्ड न बनने से उनका गंभीर बीमारी का इलाज नहीं हो पाता है। अगर हेल्थ कार्ड मरीजों को बन जाए तो 5 लाख तक का फ्री में इलाज होता। जिसका लाभ मरीज नहीं उठा पा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शहर से 30 किलोमीटर दूर तरियानी प्रखंड से एक महिला 2 दिन से आकर लौट जा रही है।  जो कि गंभीर बीमारी से वह महिला ग्रसित है।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARNewspr liveSHEOHAR