ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर मुंगेर जिला के संग्रामपर बाजार में निकला प्रतिवाद मार्च

मुंगेर जिला के संग्रामपर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला

NEWSPR LIVE : बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी छपरा सारण में जहरीली शराब से 73 से अधिक मौत सिवान में चौकीदार समेत 5 लोग की मौत के विरोध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन एवं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुंगेर जिला के संग्रामपर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला! जुलूस का नेतृत्व छोटू कुमार राहुल कुमार एवं सिंटू कुमार संयुक्त रुप से कर रहे थे!

जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए संग्रामपुर चौक पर आकर सभा में बदल गई! मौके पर मौजूद किसान संगठन ए आई के के एम एस के प्रखंड सचिव सुधीर यादव ने संबोधित करते हुए कहा शराब बंदी के बाद भी जहरीले शराब से हुई सैकड़ों मौतें दर्शाता है कि किस कदर राज्य में पुलिस अपराधिक राजनीतिक गठजोड़ जड़ जमाए है! इस घटना पर विधानसभा में पक्ष विपक्ष आपस में नूरा कुश्ती करते देखे जा रहे हैं; जो वास्तव में इन सारी घटना के पोषक और दो तक हैं! इस हृदय विदारक घटना पर चिंता जताते हुए उपस्थित एस यू सी आई कम्युनिस्ट के जिला सचिव कृष्णदेव शाह ने कहा पिछले कोरोना कॉल समेत 5 सालों में पूरे देश भर में कुल 6172 लोगों की मौतें हैं शराब पीने से हुई है; जहां बिहार सहित मध्य प्रदेश; गुजरात; झारखंड; पंजाब; राजस्थान पांडिचेरी आदि है! उन्होंने कहा इन तमाम सत्ता लोलुप पार्टी को आम जनता महिलाओं के जीवन मरण से कोई सरोकार नहीं है तभी इन नेताओं के अटपटे बयान आ रहे हैं!

श्री शाह ने मरने वाले परिवारों को अभिलंब मुआवजे एवं पूर्ण शराबबंदी की मांग की! जुलूस में शामिल छात्र संगठन एआईडीएसओ के चौधरी कुमार शर्मा; अमन कुमार; गंगा मंडल टिल्लू सिंह सूरज कुमार युवा नेता संतोष कुमार दास पप्पू कुमार सूरज कुमार आदि थे!

 

#Kaimur #cmnitish #sharab #sharabbandi #tejashwi #bhabhuaMUNGER