1 मई से बदल जायेंगे बैंको से जुड़े ये नियम, यहां जाने डिटेल

NEWSPR DESK- जब भी कोई नया महीना शुरू होता है तो पहले दिन से कई नियम भी बदल जाते हैं। इस नियम से जनता पर भी बेहद असर पड़ता है।

बता दे की प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार 1 मई 2024 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज में भी बदलाव किया जाएगा। सेविंग अकाउंट का प्रो मैक्स में MAB में 50,000 रुपये होगा, जिस पर 1,000 रुपये का मैक्सिमम चार्ज लगेगा

आईसीआईसीआई बैंक  ने भी सेविंग अकाउंट पर लगने वाले चार्ज में भी बदलाव किये हैं। 1 मई से नए चार्ज लागू होंगे। बैंक ने बताया कि डेबिट कार्ड  पर अब सालाना फीस 200 रुपये कर दिया गया है।