खगड़िया में बैंक खाते से उड़ाए 11 लाख रुपए, फोन पर OTP पूछ की लाखों की ठगी

NEWSPRडेस्क। खगड़िया में बैंक खाते से 11 लाख रुपए ठगी की खबर सामने आई है। जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी मयंक सुमन ने थाने में आवेदन देते हुए अपने बैंक खाते से 11 लाख रूपए ठगी का मामला दर्ज कराया है। सोमवार को साइबर ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर मयंक से ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उसको फोन पर बैंक अधिकारी बता 15 मिनट में उससे 5 बार ओटीपी की मांग की गई। ओटीपी बताने के बाद उसके खाते से दो बार तीन-तीन लाख रुपए, दो लाख  एक बार, ढाई लाख की एक बार और पचास हजार रुपए की एक बार निकासी कर ली गई। मतलब की मयंक के खाते से कुल 11 लाख की निकासी की गई।बताया जा रहा है कि मयंक का खाता बंधक बैंक में है। फिलहाल गोगरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BIHARBIHARLATESTNEWScybercrimeKHAGARIAKHAGARIA NEWSnewsprlive