महाराष्ट्र में BJP के 12 विधायक सस्पेंड, स्पीकर से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप

NEWSPR / DESK : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक दर्जन विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार 5 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान ओबीसी आरक्षण के मामले के चलते सदन का माहौल काफी गर्म रहा. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. हंगामे के कारण सदन को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा. खबर के मुताबिक, उसी दौरान कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद विधानसभा के 12 सदस्यों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि ये सारे विधायक बीजेपी के हैं l
क्या हुआ था ?

महाराष्ट्र विधानसभा ने 5 जुलाई को एक प्रस्ताव पारित किया. महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण बहाल करने के मकसद से सरकार ये प्रस्ताव लेकर आई है. इसमें केंद्र से 2011 की जनगणना के आंकड़े उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ओबीसी आबादी का डेटा तैयार करने में मदद मिल सके l

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सराकर में मंत्री छगन भुजबल ने ये प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा. इस पर बीजेपी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नारेबाजी और शोर-शराबे के बीच प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इस दौरान बीजेपी विधायक राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. ऐसे में हंगामे के कारण सदन को कुछ मिनट के लिए स्थगित किया गया l

बाद में शिवसेना नेता सुनील प्रभु और NCP नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि BJP सदस्यों ने कार्यवाहक स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार किया. उनके मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में पहुंचे भाजपा विधायकों ने कार्यवाहक स्पीकर से मारपीट की और उन्हें गालियां दीं. स्पीकर जाधव ने भी बताया,

खबर के मुताबिक, इसी कारण 12 BJP विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इनके नाम हैं-

संजय कुटे
आशीष शेलार
अभिमन्यु पवार
गिरीश महाजन
अतुल भटकलकर
पराग अलावनी
हरीश पिंपले
राम सतपुते
विजय कुमार रावल
योगेश सागर
नारायण कुचे और
कीर्तिकुमार बांगड़िया.

बीजेपी का क्या कहना है?

इस कार्रवाई से BJP और उसके विधायक खासे नाराज नजर आए. MLA आशीष शेलार ने कहा है, ‘इस सरकार ने तालिबान को भी शर्मिंदा कर दिया है. स्पीकर के चेंबर में शिवसेना के विधायकों ने गाली गलौज की, लेकिन फिर भी हमने स्पीकर की मर्यादा का ख्याल करते हुए माफी मांग ली l
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले को लेकर कहा है कि सरकार ने विधायकों के हंगामे की झूठी कहानी बनाई और हमारे 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. फडणवीस ने कहा कि वे इस मुद्दे पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे