150 साल पुराने भूतिया महल में चल रहा बस स्टैंड का कार्यालय

 

NEWSPR DESK -भागलपुर अभी जो आपके सामने तस्वीर दिख रही है वह कोई भूतिया महल से कम नहीं यह खंडहर भवन 150 साल पुराना है जिसकी जर्जर स्थिति देखकर आप दंग रह जाएंगे पूरे महल के चारों तरफ पेड़ उग आए हैं पूरे महल में दरारें हो गई है फिर भी इसमें भागलपुर का बस स्टैंड का कार्यालय चल रहा है, एक तरफ जहां भागलपुर स्मार्ट सिटी में स्मार्ट बस चलाने की बातें तो हो रही है वहीं दूसरी हो शहर को स्मार्ट बस स्टैंड ही नहीं है यहाँ तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का भागलपुर रिजनल कार्यालय जर्जर हालत में है भवन अंग्रेजो के जमाने का है जो तकरीबन 150 साल पुराना है। भवन में बड़े बड़े बरगद और पीपल के पेड़ निकल चुके हैं भवन में दरारें आ गयी है बावजूद डेढ़ दर्जन कर्मचारी और रीजनल ऑफिसर भवन में कार्यरत हैं यह तस्वीर भयावह है हादसे को निमंत्रण दे रही है। बस स्टैंड की बात करें तो यहां ना शेड है ना पानी पीने के इन्तज़ाम है बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां पीने के लिए पानी का इंतज़ाम नहीं है आईसीआईसीआई की ओर से आरओ सिस्टम लगाया गया है लेकिन उसके लिए सबमर्सिबल नहीं है।

जबकि इस बस स्टैंड से प्रतिदिन लाखो रुपये की कमाई होती है। यहां से बीएसआरटीसी की बसें बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया अररिया व अन्य जिलों के लिए बसें खुलती है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर शाखा के रीजनल मैनेजर पवन शांडिल्य ने कहा कि भवन निर्माण विभाग के डीजीएम से बात हुई थी निरीक्षण किया गया था। भवन तो बहुत पुरानी है बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है सब कुछ में सुधार की जरूरत है। भीषण गर्मी में पानी की घोर समस्या है दो चापाकल है दोनों सुख चुके हैं बाहर के पानी पर निर्भर है।

 

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livenewsprlivetoday news