16000 फीट पर उड़ा प्लेन का खिड़की, प्लेन के अंदर मची अफरा तफरी।

16000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था प्लेन तभी प्लेन की खिड़की का गिलास टूट कर हवा में उड़ने लगा। विमान की खिड़की टूटने से केबिन का प्रेशर कम हो गया। प्लेन के अंदर अफरा तफरी मच गई। बता दे टुटे खिड़की के सामने एक बच्चा बैठा था, वही बच्चे को चोट लगने की खबर भी सामने आई है। हालांकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बिगड़ी स्थिति को देखते हुए पायलट को पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खिड़की का गिलास टूटने के बाद कैसे लोग दहशत में आ गए विमान के अंदर अफरा तफरी मच गई यह सब कुछ वीडियो रिकॉर्ड किया गया।जो इस वक्त वायरल हो रहा है।

बता दे अलास्का एयरलाइंस की विमान ने उड़ान भरी थी तभी यह घटना घटी। विमान के मॉनिटर पर कुछ गड़बड़ी की सूचना मिलना शुरू हुआ लेकिन तब तक खिड़की का ग्लास टूट गया।इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Newspr livenewsprlivePlainvideotoday newsVIRAL