राजधानी में बैंक से कैश निकासी कर घर लौट रहे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से 2 लाख की लूट, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

NEWSPR डेस्क। पटना जब पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं है तो वो हमें क्या सुरक्षा देंगे। ताज़ा मामला गाँधी मैदान थाना अंतर्गत का है. जहाँ पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से कैश लूट हो गई है। उनसे 2 लाख रुपए लूट कर अपराधी फरार हो गए हैं। इस वारदात को 3 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। जिस रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के साथ यह वारदात हुई, उनका नाम राम सूरत सहनी है।

बताया जा रहा है कि राम सूरत सहनी मंगलवार काे SBI के जेसी रोड ब्रांच गए थे। बैंक से उन्होंने 2 लाख रुपए कैश निकाले। रुपयों को बैग में रखा। फिर बाइक की डिक्की में उसे रख दिया। इसके बाद वो बैंक से घर के लिए निकले। इसी बीच गांधी मैदान इलाके में बस स्टैंड के पास जाम लगा गया। कुछ देर के लिए गाड़ी एक ही जगह पर रुकी रही।

तीन लड़के उनके पास आए। फिर सीधे उनकी बाइक की डिक्की के लॉक को तोड़ा और बैग में रखे कैश को लेकर फरार हाे गए। हालांकि, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने भाग रहे तीनाें अपराधियों का पीछा भी किया। उन्हें पकड़ने के चक्कर में गिरे भी और उन्हें चोट भी लगी। इस कारण उनकी कोशिश नाकाम रही। पीछा करने के बाद भी वो भाग रहे अपराधियों को पकड़ नहीं पाए।

इसके बाद वो गांधी मैदान थाना पहुंचे। अपने साथ हुए कैश लूट की जानकारी पुलिस को दी। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि बैंक से ही अपराधी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का पीछा कर रहे थे। सब्जी मंडी के पास भी रुपयों को निकालने की कोशिश अपराधियों ने की थी। तब सही तरीके से मौका नहीं मिला पर जाम में मौका मिल गया। पुलिस को शक है कि इस कांड को कटिहार के कोढ़ा गैंग ने अंजाम दिया है। फिलहाल जांच चल रही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

#GANDHI MAIDAN THANA#SBI BANKBIHAR CRIMEbihar newsBIHAR POLICECRIMElootpatna crimepatna lootPATNA POLICERETAIRED SUB INSPECTOR