अंबाला से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा डीसीएम ट्रक से 2600 लीटर शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच-2 पर डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप उत्पाद विभाग, एंटी लिकर की टीम व दुर्गावती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की दोपहर भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया। उक्त टीम ने अंबाला से मुजफ्फरपुर ले जाये जा रहे डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। छोटे बड़े कार्टूनों में बंद बोतलों से कुल मात्रा लगभग 2600 लीटर शराब जब्त किया गया है।

इस दौरान डीसीएम ट्रक के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब के साथ पकड़ा गया ट्रक चालक प्रथम दृष्टया पुलिस को अपना नाम पता यूपी के बरेली जिला के मदनपुर का रहने वाला काशीम अली बताया। कहा कि वह शराब पंजाब के अंबाला से मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शराब व ट्रक को जब्त करते हुए थाने लाया गया। खासबात यह है कि उक्त सभी शराब बोरियों में पैक चुना जैसी केमिकल पाउडर के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था।

टोल प्लाजा के निकट सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे वाहन चेकिंग अभियान में डीसीएम ट्रक को रोककर पुलिस टीम सघन तलाशी ली । तो ट्रक के डाले में चुने जैसे केमिकल पाउडर से भरे बोरियों के बीच भारी मात्रा में शराब पकड़ाया गया। डीसीएम ट्रक का नंबर 25 बीटी 9632 है।

2600 liters of liquor seized from DCM truck being taken from Ambala to Muzaffarpurdriver arrestedKAIMUR NEWSKAIMUR POLICEKAIMUR SHARABSHARAB BARAMAD