पटना में खाना बनाने के दौरान आग से झुलसने से 4 बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खाना बनाने के दौरान एक घर में जबरदस्त आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसमें झुलसने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के अलादीन चक की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस वक़्त घर में चारों बच्चे अकेले थे. बच्चों के माता-पिता गेहूं की कटाई के लिए बाहर गये हुए थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से घर में जबरदस्त आग लग गई. और घर में मौजूद चारों बच्चे आग में बुरी तरह झुलस गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

मृतकों में पुनपुन के अलादीन चक निवासी छोटू पासवान के चारों बच्चों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

AAGBACHCHEBIHARNEWSMAUTPATNAAAGPATNANEWSPUNPUNPOLICEPUNPUNTHANA