40 कट्ठा जमीन बना हत्या का कारण, विवादित जमीन खरीद-बिक्री करने के माहिर खिलाड़ी था जेडीयू नेता दीपक मेहता

NEWSPR डेस्क। पटना जदयू नेता दीपक मेहता की हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वही हत्या को लेकर पटना पुलिस के सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया जा रहा हैं। लेकिन दीपक मेहता के कारनामे कुछ ऐसे थे की बड़े भू-माफिया इनके जान के दुश्मन बन गये थे। विवादित जमीन खरीद-बिक्री के माहिर खिलाड़ी दीपक मेहता के हत्या का कारण कहीं बंद प्लॉट 40 कट्ठा जमीन तो नहीं है? जिसे एक बिल्डर ने हाल में ही एग्रीमेंट कराया था। ऐसे तो दीपक मेहता का करीब 20-25 बिगहा जमीन शहर में हैं। लेकिन विवादित जमीन के खरीद -बिक्री में इनकी काफी रूचि रही हैं। सियासत में ऊपर तक पकड़ जमीन कब्जा करने में मददगार साबित होता था।

हाल के 3-4 सालों की बात करें तो दीपक मेहता ने कई बड़े भू-खंड को कब्जा किया हैं। दीघा-रूपशपुर मेन रोड पर 15 दिन पहले 14 कट्ठा जमीन का बाउंड्री कराया था। इसी के बगल में एक वर्ष पूर्व 8 कट्ठा जमीन बाउंड्री कराया था। जिसके कारण पीछे का करीब 70 कट्ठा जमीन का रास्ता बंद हो गया हैं। इसमें 30 कट्ठा जमीन किसी बैंकर्स कॉपरेटिव के मेंबरों ने लिया हैं, लेकिन रास्ता बंद हैं। इसी के बगल में 40 कट्ठा जमीन है जिसे किसी बिल्डर ने लिया है उसका भी रास्ता बंद हैं। रास्ता को लेकर दीपक मेहता से बातचीत का दौर जरूर चल रहा था लेकिन इसको लेकर सहमति नहीं बनी।

3-4 साल पहले दीपक मेहता का विवाद निराला कॉपरेटिव से भी रहा हैं। पाटलीपुत्रा स्टेशन के समीप 70 कट्ठा जमीन को लेकर दोनों पक्षों का अपना-अपना दावा करते रहे है। लेकिन दीपक मेहता ने अपने प्रभाव से उक्त 70 कट्ठा जमीन को कब्जा कर लिया। दीपक मेहता से जुड़े लोगों की बात करे तो दीपक मेहता ने 70 कट्ठा जमीन एक बिल्डर को एग्रीमेंट कर दिया हैं ।

दानापुर थाना अंतर्गत नासरीगंज पुलिस चौकी के समीप जदयू नेता सह नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता का घर हैं। दीपक मेहता बीते रात बगल के ही किसी कार्यक्रम से घर लौटे थे और अपने मेन गेट पर खड़ा थे। इनके मेन गेट पर बालू लदा दो हाइवा था जिसे दीपक मेहता अंदर करा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों हाइवा के बीच में से एक मोटरसाइकिल आया, इसपर दो लोग सवार थे।

मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा शूटर ने पहली गोली मारा जो दीपक मेहता के हाथ में लगी। इसके बाद शूटर ने दीपक मेहता के शरीर में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। अब सवाल उठता है की पुलिस लाख दावे कर ले की राजधानी में क्राइम कंट्रोल है लेकिन सच्चाई कुछ और ही बया कर रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsBIHAR POLICEDANAPUR THANAJDU NETA DEEPAK MEHTAmurderpatna newsPATNA POLICEtoday news