दरभंगा में 49वां मिथिला विभूति पर्व समारोह, आखिरी दिन मंत्री संजय झा हुए शामिल, रात भर चला सांस्कृतिक कार्यक्रम

NEWSPR डेस्क। मैथिली के कवि विद्यापति के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह का समापन हो गया। एमएलएसएम कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया था।.ये समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है।आखिरी दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और नगर विधायक संजय सरावगी ने दिप प्रज्वलित कर किया। वहीं आयोजक के द्वारा मंत्री संजय झा और दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर को पाग और चादर दे कर सम्मानित किया।

समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों ने भक्ति गीत से लेकर रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन देर रात तक किया गया जिसमे काफी संख्या में श्रोताओ ने गीत संगीत का लुप्त उठाया। वहीं कार्यक्रम के बाद मंत्री संजय झा ने मिडिया से बात करते हुए कवि विद्यापति को याद करते हुए कहा की ये कार्यक्रम मिथिला मैथली को आगे बढ़ाने में सराहनीय योगदान देता है। वहीं मिथला मैथली के विकास को लेकर आगे कैसे विकास हो उसको लेकर भी मंथन होता है ,वही पत्रकारों के द्वारा पूछे गए कृषि बिल वापसी पर उन्होने कहा की प्रधानमंत्री ने सब कुछ स्पष्ट क्र दिया है।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट…

bihar newsdarbhanga newsNews pr live