मोतिहारी में अज्ञात बीमारी से 1 ही परिवार के 4 बच्चे समेत 1 युवक की मौत, तीन दिनों में ही सबने तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग कर रही मामले की जांच

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की रहस्मयी तरीके से मौत को लेकर सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक तीन दिनों के भीतर परिवार के 5 लोगों ने अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है। मुफ्फसिल थाना के सिरसा निवासी परशुराम प्रसाद कुशवाहा के घर में लगातार हो रही मौतों से परिवार सदमे में हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग अब तक इस मामले से अंजान है। मामले के प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिया जांच के आदेश दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के घर को सील कर जांच में जुट गई है ।

इस घटना से आक्रोशित गांववालों ने मोतीहारी पकड़ीदयाल सड़क को जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल के सिरसा गांव के राकेश प्रसाद कुशवाहा के घर मे मात्र तीन दिनों के अंदर चार बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी के कारण हो जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इन बच्चों के पेट मे दर्द ,पैर में खुजली, गर्दन का चौक होना व मुंह से झाग निकलने के बाद तुरंत मौत हो रही। अबतक इस परिवार के अंशु कुमारी 12 वर्ष , रविन्द्र कुमार 28 वर्ष ,प्रियांश 4 वर्ष , मुन्नी कुमारी 10 वर्ष सहित पांच की मौत इस अज्ञात बीमारी के कारण हो गयी है । घटना के बाद मृतक के परिवार में अब एक भी बच्चा जीवित नहीं बचा है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी डी एम शिर्षत कपिल अशोक ने इसके त्वरित जांच का आदेश सिविल सर्जन को दिया जिसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान व डॉ अनिल सिन्हा की अगुवाई में  प्रवाहित गाँव में जाकर इसकी सूक्ष्म जांच शुरू कर दी है। चिकित्सको की टीम ने मृतक के घर की सूक्ष्म जांच की व स्थिति की भयावहता को देखते हुए बाकी बचे परिजनों को  घर छोड़ अन्यत्र रहने की सलाह दी है  व घर को सील कर दिया है ।

मोतीहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

5 deaths in one family of motiharibihar newsmotihari newsNewspr live