राजधानी में फर्जी चेक से महिला के अकाउंट से उड़ाए 5 लाख रूपये, जांच में जुटी पीरबहोर पुलिस

NEWSPR डेस्क। राजधानी में इनदिनों धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का मामला बढ़ते जा रहा है. और इसी कड़ी में आज पीरबहोर थाना क्षेत्र के डीएन दास लेन की रहने वाली चंपा देवी के एकाउंट से फर्जीवाड़ा हुआ है. बताया जा रहा है की चंपा देवी का एकाउंट पंजाब नैशनल बैंक में है, चंपा देवी ने पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

वही पीड़िता ने बताया कि रणवीर नामक व्यक्ति ने फर्जी चेक के माध्यम से मेरे एकाउंट से 5 लाख रुपये फर्जीवाड़ा कर लिया और RTGS के माध्यम से जमा करा दिया गया. वही पीड़िता चंपा देवी ने बताया कि ये चेक मेरा नही है पैसा डलवा लिया इस घटना की जानकारी जैसे ही मुझे हुई मैं बैंक पहुँची इस फर्जीवाड़ा में बैंक कर्मचारी और रणवीर की मिलीभगत है.

पीरबहोर थाना प्रभारी रिज़वान अहमद खान ने कहा मामले की जाँच की जा रही है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHARNEWSbiharpoliceCHEAKCLONINGFARJIWARAPATNACRIMEPATNANEWSpatnapolice