जीतन राम मांझी के आवास पर मनाया गया पार्टी का 5वां स्थापना दिवस, बिहार विधान सभा को लेकर कही ये बात

पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने आज यानी बुधवार को अपनी पार्टी का 5वां स्थापना दिवस मनाया है। बता दें कि पूरे बिहार के हर जिलें में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने स्थापना दिवस पर प्रदेश एवं जिला के सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राज्य की सभी जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम ने किया दरभंगा में हवाई अड्डा निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिया निर्देश

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इस दौरान कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेहनत के कारण ही आज हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) राज्य की राजनीति में मजबूत स्थिति में है। हम अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिनका सहयोग हमें हमेशा मिलता रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 130 नए मरीज, जाने पूरा हाल

इस दौरान हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने केक काट कर हम पार्टी का 5 वां स्थापना दिवस बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पटना आवास पर मनाया। इस दौरान बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनावों को देखते हुए बूथ लेवल तक की कमेटी बनाई गई है, जो पार्टी के सिद्धांतों से जनता को जोड़ने का काम करेगी। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लंबे राजनीतिक अनुभव के साथ साथ कुशल नेतृत्व की ताकत हमारे पास है। कार्यकर्ता ही पार्टी का सबसे बड़ी ताकत होता है।

#jitanrammanjhi5th foundation day of party celebrated on the residence of Jitan Ram ManjhiBIHAR CHUNAV 2020bihar newsHAMpatna newssaid this about Bihar Legislative Assembly