राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की 72वीं वार्षिक आमसभा, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

NEWSPR डेस्क। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की 72वीं वार्षिक आमसभा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता आधारित आर्थिक विकास का मॉडल देश के लिए अत्यंत जरूरी है। सहकार से समृद्धि के विजन को सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास में उस राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों की बड़ी भूमिका होती है। केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने एवं मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव के विकास की दिशा में बेहतर कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने अलग से सहयोग मंत्रालय का गठन किया है। उसी प्रकार, बिहार सरकार द्वारा को-ऑपरेटिव गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक जिले में सहकार भवन की स्थापना हेतु कार्य किए जा रहे हैं। कई जिलों में भवनों के निर्माण हुए हैं, जिससे एक छत के नीचे सहकारी समितियां द्वारा किए जा रहे कार्यों के समुचित अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन की व्यवस्था की जा रही है।

इस सभा के दौरान सहकारिता मंत्री सुभास सिंह, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, बिहार विधान परिषद् के सदस्य डॉ० सुनील कुमार सिंह, विधायक विनय कुमार, सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, निबंधक सहयोग समितियां राजेश मीणा सहित अन्य सहकारिता सहयोग समिति के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

72nd Annual General Meeting of State Cooperative Bank Limitedbihar newsdeputy cm biharNewspr liveTARKISHORE PRASAD