सूबे के सबसे बड़ा अस्पताल PMCH के 2000 वाले OPD में आए 800 मरीज, अस्पताल पहुंचने में लोगों को हुई काफी कठनाई

NEWSPR डेस्क। पटना भारत बंद का बड़ा असर स्वास्थ्य सेवा पर भी पड़ा है। पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जहां सामान्य दिनों में 2000 मरीज प्रतिदिन आते थे, वहां की ओपीडी में भारत बंद के कारण 800 में सिमट गई। इसमें भी वही मरीज आए जिन्हें अधिक समस्या थी। मेडिसिन और आर्थो में मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। PMCH में OPD के रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर मरीजों की भीड़ रहती थी लेकिन मंगलवार को बंदी के कारण यहां सन्नाटा रहा।

मरीजों में पटना और आसपास के लोग ही आए। बोरिंग रोड निवासी रामसेवक ने बताया कि अस्पताल आना जरूरी था, मां के पेट मे अचानक से दर्द हुआ इस कारण आना पड़ा। PMCH तक आने में उन्हें एक घंट लग गया। घर से निकले तो कोई साधन ही नहीं मिला किसी तरह से वह अस्पताल पहुंचे और OPD में डॉक्टर को दिखाया।

डॉक्टर और अन्य स्टाफ को भी अस्पताल आने में काफी समस्या हुई है। कई डॉक्टर अस्पताल लेट से पहुंचे है। चर्म रोग विभाग के डॉक्टर अभिषेक झा भी जाम में फंसने के कारण देर से अस्पताल पहुंचे। ऐसे ही मेडिसिन विभाग में कई डॉक्टर देरी से आए। इससे मरीजों को परेशानी हुई। डॉक्टरों के साथ अन्य स्टाफ भी अस्पताल देरी से आए जिसका कारण साधन नहीं मिलना और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन को लेकर सड़क जाम करना ही रहा।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BHARATBANDBIHARNEWSPATNANEWSPATNAPMCHPATNAUPDATENEWSPmch