राजधानी में एक डॉक्टर को शराब पीना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाना एक डॉक्टर महंगा पर गया. बताया जा रहा है कि मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 33 नम्बर रोड स्थित यूनियन चर्च कंपाउंड के सरकारी आवास में क्रिसमस की पार्टी मनाने पटना पहुंचे थे.

जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती देर रात छापेमारी कर शराबी डॉक्टर अभिषेक मुंडू को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर अभिषेके मुंडू झारखण्ड के जमसेदपुर के ESIC अस्पताल में पदस्थापित है. फिलहाल पुलिस ने शराब पीने की पुष्टि होने पर आरोपित डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

वही इस मामले में गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया की बिहार में शराबबंदी है और ऐसे में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उसे बक्शा नहीं जायेगा। चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsBIHAR POLICEDOCTOR ARRESTESIC HOSPITALGARDANIBAGH THANApatna newsPATNA POLICEsharab