नवादा में मवेशियों को नदी किनारे चराने गए युवक की डूबकर मौत, जेसीबी से हुई थी पोखर की खुदाई, गहरे गड्ढे के कारण पोखर में डूबा युवक

NEWSPR डेस्क। नवादा के कहुआरा गांव में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। रविवार सुबह 9 बजे ग्रामीण की नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस को सुचित किया गया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में पोखर की खुदाई जेसीबी मशीन से हुई, जिस कारण पोखर में काफी गड्ढा बना हुआ है, बारिश होने से इसमें काफी पानी भी है। मृतक संतोष मवेशी को चराने के समय पोखर के पिंड पर गया होगा, कि अचानक पैर फिसल कर उसमें गिर गया ।

मृतक संतोष कुमार कहुआरा का रहने वाला है। शनिवार दोपहर में मवेशियों (गाय) को चराने पोखर की ओर गया था, गांव से पूरब की तरफ है। जब वह देर शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटा, तो उसके पिता उसे खोजने के लिए पोखर की तरफ निकले। बहुत खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। लेकिन उन्होंने पोखर के पिंड पर मवेशियों को बैठे हुए देखा और उन सभी मवेशियों को लेकर अपने घर चले आए। इसके बाद सभी मवेशियों को गोशाला में बांध कर फिर अपने पुत्र की तलाश में निकल गए लेकिन नहीं मिल पाया।

वहीं रविवार सुबह कुछ ग्रामीण मछली पकड़ने पोखर की ओर गए। इसी बीच लोगों की नजर पोखर में पड़े शव पर पडी। फिर लोगों ने तत्काल उसे पोखर से निकाल कर बाहर लाया तो देखा कि वह संतोष है, जिसकी मौत हो चुकी है। घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और घटना की सूचना उसके स्वजनों के साथ पुलिस को दे दी गई। वहीं घटना की खबर मिलते ही स्वजनों में मातम छा गया। लोगों को रो-रोकर बुरा हाल होने लगा। आसपास के लोग सांत्वना देने में लगे रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में पोखर की खुदाई जेसीबी मशीन से हुई है, जिस कारण पोखर में काफी गड्ढा बना हुआ है, बारिश होने से इसमें काफी पानी भी है। मृतक संतोष मवेशी को चराने के समय पोखर के पिंड पर गया होगा, कि अचानक पैर फिसल कर उसमें गिर गया । अकेले रहने के कारण उस पोखर के पानी से बाहर निकल नहीं पाया, उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर नवादा सांसद चंदन सिंह ने दुःख व्यक्त किया है और उन्होंने डीएम यशपाल मीणा से दूरभाष पर सम्पर्क कर मृतक के आश्रितो को सरकारी प्रावधानों के मुताबिक 4 लाख रुपये का लाभ देने का अनुरोध किया है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

bihar newsbihar news updatesbihar todays newsNawada newsNewspr live