राजस्‍थान से आए युवक ने पटना में बनाया एक ऐसा गिरोह जिसे सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है जहाँ राजस्‍थान का एक शख्‍स करीब हजार किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार आया था। वह यहां न तो घूमने यानी पर्यटन के लिहाज से आया था और न ही कोई नौकरी या रोजगार करने। वह आया था बिहार की राजधानी पटना में लूट और छिनतई का काला धंधा करने। इसमें उसे बिहार के भी कई बदमाशों का साथ मिला। लेकिन गुरुवार की रात उसके लिए थोड़ी मनहूस साबित हो गई।

आधी रात के बाद शहर की सड़कों पर राहगीरों को पिस्टल दिखा लूटपाट करने और एटीएम काटने वाले गिरोह के सरगना सहित छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पाटलिपुत्र पुलिस ने सभी को इंडस्ट्रियल एरिया से गुरुवार की देर रात उस समय गिरफ्तार किया, जब ये लूट की साजिश रच रहे थे।

सरगना अखिल राजस्थान का मूल निवासी है, जबकि चार अन्य बदमाश शिवहर, कैमूर, लखीसराय व मुजफ्फरपुर और एक पटना का रहने वाला है। यह गिरोह तीन माह में आधा दर्जन से अधिक बाइक लूट चुका है और पाटलिपुत्र में एक एटीएम काटने का प्रयास कर चुका है। सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी ने बताया, इन बदमाशों ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाया था। इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, लूट की दो बाइक और दो धारदार हथियार बरामद हुए हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

ATMBIHARCRIMEBIHARNEWSbiharpoliceGANGGIRAFTARGIROHPATNACRIMEpatnapolicerajasthanSASHTRINAGAR