भारत बंद : आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में किया गया नजरबंद

NEWSPR डेस्क। देश भर में हो रहे कृषि बिल के खिलाफ कसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया। कृषि बिल के नाम पर विपक्षी पार्टियां सियासी खेल भी खेलती नजर आ रही है। इसी क्रम में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि BJP की दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद किया गया है. पार्टी का कहना है कि किसी को भी अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को घर से बाहर आने की अनुमति है. AAP का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के किसान आंदोलन को समर्थन करने के कारण ऐसा किया जा रहा है.

दरअसल दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर बीते काफी समय से किसान समूह नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. जिसका समर्थन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने भी पहुंचे थे. जिसके बाद से ही उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है. AAP की ओर से ट्वीट कर BJP पर बड़ा आरोप लगाया गया है. जिसमें कहा गया है कि BJP ऐसा सिर्फ बदले की राजनीति के तहत कर रही है.

वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद किए जाने की बात को पूरी तरह से गलत बताया गया है. उत्तरी दिल्ली पुलिस के डीसीपी एंटो अल्फोंस का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद किए जाने वाली बात पूरी तरह से गलत है. दिल्ली के सीएम होने के नाते, वह जहां चाहे घूम सकते हैं.’

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार की सुबह आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने वहां पर किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसानों की इस जंग में उनके साथ खड़े हैं. उनका कहना था कि किसानों की सभी मांग जायज है, जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए.

AAMAADMIPARTYARVINDKEJRIWALBHARAT BANDBJPDELHIPOLICEFARMERSPROTESTNARENDRAMODI