चुनाव बूथ पर मतदान के दौरान वोटर्स के खाते से पैसे गायब, बायोमेट्रिक के बहाने कर्मी की कारस्तानी, वोटर्स को चूना लगाने के 12 मामले अधिकारियों की संज्ञान में

NEWSPR डेस्क। मुंगेर मे मतदान के दौरान एक बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नौआगढ़ी उत्तरी पंचायत के बूथ संख्या 145 मध्य विद्यालय चौड़ान पर बॉयोमैट्रिक करने वाले कर्मी ने कलाकारी कर कई मतदाताओं को चूना लगाया है। कर्मी ने मतदाताओं को बॉयोमैट्रिक के बहाने चुना लगाया। आधार कार्ड और थंब इम्प्रेशन ले कर खाते से पैसे निकाल लिए। बता दें कि अब तक ऐसे 10 से 12 मामले उजागर हो गए हैं।

अन्य भी कई मतदाताओं के खाते से पैसे गायब हुए हैं। वहीं मामले के प्रकाश में आने के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया। जिसके बाग मामले की सूचना और कम्प्लेन अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने संबंधित बॉयोमैट्रिक कर्मी को हिरासत में ले लिया है और फिलहाल मामले की जांच कर रही।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

#electionsBIHARCRIMEFRAUDMUNGER