जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराया..

देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है। भारत एक तरफ कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरे मोर्चे पर आतंकवादियों के साथ लगातार भारतीय सेना मोर्चा संभाले हुए हैं। जम्मू कश्मीर से खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। बता दें आपको कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रही हैं और अब तक खबरों कि मानें तो 25 से अधिक आतंकवादियों को पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया है। खबर आ रही है कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है।

ये भी पढ़ें- सनसनीखेज: ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने 24 घंटे में दर्ज किया मामला

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल क्षेत्र में तलाशी ले रहे थे, इसी दौरान छिपे हुए आतंकी ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक आतंकी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। खबर लिखे जाने तक इलाके में सेना का ऑपरेशन फिलहाल जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के लिखदीपुरा क्षेत्र में में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में एक सर्च अभियान शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल जब क्षेत्र में तलाशी ले रहे थे, तो उसी दौरान छिपे हुए आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोली चलाई। जिसमें एक आतंकी मारा गया है।

Against encounterAgainst encounter between militants and militants in Jammu and Kashmirbhartiy senaBJPindia armyjammuJammu and Kashmirsecurity forces killed