अक्षरा सिंह को पुलिस के इश्तिहार की सूचना नहीं, एंटी सिपेटरी बेल के लिए दर्ज है आवेदन

NEWSPR डेस्क। भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह के घर पर लालगंज में पूर्व विधायक व बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के मामले में पुलिस द्वारा इश्तिहार चिपकाने की खबर है, जिसके संदर्भ में अक्षरा सिंह के वकील अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि उन्हें इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस्तिहार चिपकाये जाने की जानकारी मुझे सोशल मीडिया में प्रकाशित समाचारों से हो रही है, जिसका पता आज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह का भारत के संविधान व कानून में पूरी आस्था है। इसके तहत उन्होंने केस के संदर्भ में एंटी सिपेटरी बेल के लिए आवेदन दाखिल किया हुआ है। उनके इस आवेदन पर आगामी 17 नवम्बर को सुनवाई होनी है। उन्होंने बताया कि कानून में एंटी सिपेटरी बेल के लिए आवेदन करने का प्रावधान है, जिसके तहत अक्षरा सिंह ने भी आवेदन दायर किया है।

अमरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि अक्षरा सिंह एक प्रसिद्ध कलाकार है। वो कोई शातिर अपराधी नहीं है। वो अपने कला का प्रदर्शन करने आई थी, जिस दौरान हर्ष में फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि अभी हम इसकी जानकारी ले रहे हैं, इसके बाद हम विधि सम्मत आगे की कार्रवाई करेंगे।

Akshara Singh is not aware of police advertisementapplication is filed for Anti-Separatory Bellbihar newsBIHAR POLICEpatna newsPATNA POLICE