शराब बेचने और पीने वाले हो जाये सावधान, उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, फ़िल्मी अंदाज में तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

NEWSPR डेस्क। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीक्षा बैठक के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी ने ठान लिया है की बिहार में सुचारु रूप से शराबबंदी को सफल बनाये और बिहार को ड्राई स्टेट का दर्जा दिलाये। और यही वजह है कि बिहार में शराब माफियाओं की अब खैर नहीं है. उत्पाद विभाग सहित पुलिस ने भी अब कमर कस ली है. और यही वजह है की बिहार सहित राजधानी में भी पुलिस और उप्ताद विभाग एक्टिव हो गई है. और लगातार छपेमारी कर रही है.

चाहे होटल हो या रेस्टुरेंट हो या फिर मुशहरी हो या फिर गंगा नदी हो. आसमान से लेकर जमीन पर उत्पाद विभाग और पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. कोई भी शराब माफिया उत्पाद विभाग और पुलिस की नजर से नहीं बच सकते है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय को गुप्त सूचना मिली की गाँधी मैदान थाना अंतर्गत बाकरगंज के एक गली में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ है. सुचना के आलोक में फ़िल्मी अंदाज में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय ने पहले जाल बिछाया और खुद कस्टमर बन कर बाकरगंज के रहने वाले मुन्ना से संपर्क किया।

मुन्ना जैसे ही शराब लेकर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय के पास आया वैसे ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताक्ष में मुन्ना ने बताया कि शराब झारखण्ड से लिया था और ट्रेन के रस्ते पटना आया. और घूम घूम कर शराब बेचता था. वही मुन्ना ने बताया की जब से पटना में जाँच अभियान तेज हो गई है तब से शराब का रेट भी ज्यादा हो गया है मुन्ना की माने तो एक फूल का बोतल 1200 से 1400 में बेचता था.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

#GANDHI MAIDAN THANABAKARGANJbihar newsEXCISE DEPARTMENTpatna newsSHARAB BARAMADtoday news