रूपेश सिंह के बेहद करीबी एक अधिकारी से होगी पूछताछ

NEWSPR DESK- इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या में एक प्रशासनिक अधिकारी से एसआईटी पूछताछ कर सकती है पूर्व बिहार के 1 जिले में तैनात इस अधिकारी से उनका नजदीकी रहा है.

रुपेश के कहने पर उन्होंने कई लोगों को हथियार का लाइसेंस भी दिया था यह भी कहा जा रहा है कि रूपेश की नजदीकी की वजह से कई लोग को टेंडर नहीं मिला घटना के दिन उनकी कार से नई शर्ट मिली थी शर्ट घटना के दिन ही खरीदी गई थी.

जिस दुकान से रूपेश ने शर्ट खरीदी उस दुकानदार से पुलिस ने पूछताछ की है एक आभूषण दुकानदार से भी पूछताछ की बात सामने आई है रुपेश कि जिस प्रशासनिक अधिकारी से नजदीकी थी उन्होंने इस आभूषण कारोबारी से गहने खरीदे थे आपको बता दें कि पुलिस उन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

मृतक रुपेश की पत्नी का कहना है पुलिस क्यु सोई हुई है हमें न्याय चाहिए घटना के 4 दिन हो चुके हैं पुलिस क्यों सोई हुई है शूटर तो धरती पर ही होगा तो फिर पुलिस क्यों नहीं पकड़ रही है हमारा सब कुछ लुट गया कौन मेरे बच्चों को सेफ करेगा मामले की सीबीआई जांच हो घटना से कुछ देर पहले हैं उनसे बात हुई थी उनकी दुश्मनी किसी से नहीं थी सबके लिए उन्होंने कुछ ना कुछ किया था.

40 से अधिक टीम जांच में लगी हुई है..

पटना और आसपास के सूत्रों की सूची बनाकर पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है सूत्रों के अनुसार दीघा पुनाइचाक सचिवालय थाना इलाके से लेकर पटना सिटी नौबतपुर इलाके से कुल मिलाकर 10 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इन संदिग्धों से एसआईटी ने सीसीटीवी कैमरे में शूटरो की मिली तस्वीर को दिखाया पर यह संदिग्ध शूटरो की पहचान नहीं कर सकें सेल मैं ले जाकर इन लोगों से पुलिस कि 3 टीम पूछताछ करने में जुटी है.

रुपेश की हत्या की जांच करने के लिए एसआईटी, एसटीएफ सीआईडी की 40 से अधिक टीमों को लगाया गया है.

#biharcrime#BIHARPOLICE#CID#patnapolice#rupeshkumarsinghBIHARNEWSBREAKINGNEWScbistf