जमुई में झोंटा-झोंटी करती नजर आई ANM और आशा कार्यकर्ता, इस बात पर भिड़ी दोनों, रेफरल अस्पताल की घटना का वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जमुई के रेफरल अस्पताल में उस वक्त अजीबो गरीब माहौल बन गया जब ANM और आशा कार्यकर्ता एक-दूसरे का बाल खींचते हुए नजर आई। दरअसल ANM और आशा कार्यकर्ता सूई को लेकर आपस में ही भिड़ गई और मारपीट करने लगी। जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बाल खींचकर झगड़ती नजर आ रही है। पूरा मामला रविवार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामला एक नवजात को BCG का टीका दिलाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है।

दरअसल, दिग्घी पंचायत की आशा कार्यकर्ता रिंकू सिंह नवजात को दिलाने के लिए रेफरल अस्पताल आई थी। ड्यूटी पर मौजूद ANM कुमारी रंजना से टीका देने का आग्रह किया। आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि टीका देने के बदले ANM ने पांच सौ रुपए की मांग की। रुपए देने से इंकार करने पर वह भड़क गई। फिर दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी इतनी बढ़ी की बात मारपीट पर पहुंच गई। फिर क्या था दोनों एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट करने लगी। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की। दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लेकर मामले की जांच करने का आदेश दिया गया। दोषी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article