भागलपुर: मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग संवाद बैठक की, बीआडा को लेकर समस्याओं को दूर करने की कही बात

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के समीक्षा भवन में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग संवाद बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी सुब्रत सेन, उद्योग विभाग के वरीय अधिकारियों, बिजली विभाग के अधिकारी, बैंक के अधिकारी और उद्योगपतियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

संवाद के दौरान उद्योगपतियों ने बीआडा को लेकर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिस पर मंत्री ने समस्याओं को दूर करने की बात कही। मंत्री ने बताया कि बिहार में पहली बार उद्योग संवाद का आयोजन किया गया है। जिसमें बीआडा मैं आने वाली समस्याओं को समाप्त करने के लिए बैठक की गई।

मुख्य रूप से बिजली और बैंक की समस्या को लोगों ने रखा जिसका हल आज किया गया। वही मंत्री ने कहा कि बीआडा में आने वाली समस्याओं को ऑन द स्पॉट दूर करने के लिए संवाद का आयोजन किया गया है। जिसमें उद्योगपतियों के साथ-साथ अधिकारी संवाद में शामिल रहेंगे और जहां जहां पर भी परेशानी है उसे दूर किया जाएगा। जिससे बिहार में उद्योग के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके, और लोगों को उद्योग लगाने में कहीं से कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

BHAGALPURBIHARNewspr liveSyed Shahnawaz Hussain