पटना में Bageshwar Baba इस दिन निकालेंगे इंस्टैट पर्ची, जानिए कैसे लगेगी आपकी अर्जी

NEWSPR डेस्क। पटना बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिब्य दरबार पटना के तरेत (नौबतपुर) में लगा है। पांच दिनों तक हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है। शनिवार से इसकी शुरुआत हुई। 17 मई तक ये कार्यक्रम चलेगा। प्रवचन के अलावा धीरेंद्र शास्त्री लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। इसके लिए पर्चियां मांगी जाती है। फिर इस अर्जी को बाबा बागेश्वर तक पहुंचाया जाता है। हालांकि सबकी अर्जी पहुंच जाए, ये जरूरी नहीं। मगर पटना के हनुमंत कथा में कुछ इस्टैंट अर्जी पर सुनवाई की बात कही जा रही है।

पटना से सटे नौबतपुर का माहौल आजकल भक्तिमय बना हुआ है। बागेश्वर धाम सरकार का हनुमंत कथा चल रहा है। बिहार में पहली बार बाबा दरबार लगा है। पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ नेपाल से भी सैकड़ों भक्त पहुंचे हैं। ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि बाबा के दरबार में उनकी पर्ची कैसे लगेगी? उनकी समस्यों का निदान बाबा बता देते तो अच्छा रहता।

बागेश्वर बाबा के दरबार में लोग अपनी पर्ची निकलवाना चाहते हैं। बिहार बागेश्वर फाउंडेशन से भी संपर्क कर रहे हैं। जो लोग पर्ची निकलवाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। बाबा तक अर्जी पहुंचाने वाले श्रद्धालुओं को किसी की पैरवी करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ दरबार में जाकर बैठना है। बाबा लोगों को खुद बुलाकर उनकी अर्जी पर सोमवार से सुनवाई करेंगे। कहा जा रहा है कि भक्तों को कहीं कोई रजिस्ट्रेशन कराने जरूरत नहीं है।

नौबतपुर में रोजाना शाम चार से सात बजे तक हनुमंत कथा हो रहा है। इसके बाद भजन होता है। फिर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम फिक्स है। बागेश्वर बाबा ने शनिवार से हनुमंत कथा की शुरुआत की। बाबा के मंच पर बीजेपी से जुड़े नेताओं का जमावड़ा दिखा। पटना पहुंचने पर बागेश्वर धाम सरकार का जोरदार स्वागत हुआ था।

Bageshwar Baba will issue instant slip in Patna on this dayknow how your application will be processed