बगहा में बांसी नदी का तेज गती से हो रहा कटाव, सैकड़ों एकड़ भूमि नदी में समाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बगहा की बांसी नदी यूपी-बिहार की सीमा रेखा मानी जाती है। मधुबनी प्रखंड के बैरा बिन टोली गांव के समीप तेज गति से कटाव कर रही है। कटाव की गति इतनी तेज है कि बांसी नदी की धारा एवं बैरा बिन टोली सरकारी स्कूल का फासला 100 मीटर का था। अब यहां तेज गति से कटाव हो रही है। इसके कारण विद्यालय एवं नदी की धारा की दूरी महज 50 मीटर की हो गई है। इसको लेकर बैरा बिन टोली गांव के ग्रामीण एवं स्थानीय किसान काफी चिंतित है।

स्थानीय किसान कटाव होने की सूचना प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित विधायक से भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक कटाव रोधी कार्य शुरू नही किया गया। जिससे नाराज बैरा बिन टोली गांव के ग्रामीण और संसाद प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता एवं नदी में विलीन हुए भूमि के किसान शुक्रवार को नदी के तट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया एवं जल्द से जल्द कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की।अगर स्कूल का भवनम कट जाता है तो इस इलाके के बच्चें को पढ़ाई से वंचित होना पड़ेगा।

Share This Article