EXCLUSIVE-गठबंधनों पर छाया निर्दलीयों का खौफ, बागियों ने उड़ाई दलीय उम्मीदवारों की नींद…

NEWS PR DESK – धुआंधार चुनावी सभा में पार्टी के कई दल जनता का राय विचार लेकर कैंडिडेट को माला पहना रहे हैं आज तेजस्वी यादव की धुआंधार चुनावी सभा था उस धूआधार चुनावी सभा में रजौली विधानसभा के सिरदला पहुंचे सिरदला पहुंचते ही तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत हुआ और तेजस्वी यादव खुद प्रकाश वीर के लिए माफी मांगे इतिहास गवाह है कि जो भी कैंडिडेट को टिकट दिया गया है उसका परफॉर्मेंस देख कर दिया गया ऐसे में प्रकाशवीर को जनता नकार रही है तो तेजस्वी यादव ने पहुंचकर प्रकाशवीर के लिए खुद खुले मंच से माफी मांग ली है और कहने लगे जाने दीजिए कमियां हर एक इंसान में होती है प्रकाश वीर जी को माफ कर दीजिए नहीं तो मैं उनके तरफ से आप सभी से माफी मांगता हूं.

ईस से रास्ता साफ है प्रकाशवीर को जनता नहीं चाह रही है इसलिए मजबूरी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद माफी मांगने लगे और यह डर कहीं ना कहीं निर्दलीय कैंडिडेट प्रेमा चौधरी को लेकर हो रही है वही आपको बता दें रजौली विधानसभा से टोटल संख्या 22 कैंडिडेट हैं बीजेपी के लिए भी रास्ता आसान नहीं है.आपको बताते चलें कि बीजेपी में रहते हुए चुनाव लड़े थे और वह बगावत पर उतर गए हैं और निर्दलीय लड़ने का फै

सला किया है वहीं बीजेपी ने टिकट कन्हैया कुमार राजवार को दिया है अब कन्हैया के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतर चुके हैं दिलचस्प बात यह है कि कहीं ना कहीं अब तेजस्वी यादव को डर सताने लगा है निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर इसीलिए पहली बार चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने खुले मंच से प्रकाशवीर की गलतियों को लेकर माफी मांग लिया वही तेजस्वी यादव ने कहा की पार्टी में बहुत सारे लोग जुड़े हैं पर सभी को टिकट कैसे दे-दे तेजस्वी यादव को अब एहसास होने लगा है कि कहीं ना कहीं वर्तमान विधायक पर निर्दलीय प्रत्याशी हावी हो चुकी है.

bihar election 2020BJPNITISH KUMARRAJAULIrjdtejpratap yadavtejshwi yadav