तीन दिनों तक लगातार बंद रहेगा बैंक, शुक्रवार को ही निपटाएं सारा काम

NEWSPR डेस्क। पटना बैंक से जुड़ा कोई आपका काम है तो शुक्रवार (13 मई) तक निबटा लें, वर्ना आपके कामो में तीन दिनों तक आ सकती है बाधा, क्योंकि तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेगा। खासकर बैंक जाकर लेन-देन करने वाले अगर आपने शुक्रवार को अपना काम नहीं निपटाया, तो तीन दिनों तक आपका काम नहीं होने वाला है।

ऐसे में हो सकता है आपको फाइन भी भरना पड़ जाए। और परेशानी भी हो सकती है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के मुताबिक, दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहता है। इसके बाद रविवार है। रविवार को बैंक वैसे ही बंद रहते हैं। फिर सोमवार यानी 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा को कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहती है।

यानी बैंक जाकर पैसों का लेन-देन करने वालों ने अगर शुक्रवार को काम नहीं किया, तो तीन दिन बाद ही उनका काम हो पायेगा। जबकि बैंक कर्मियों को लगातार तीन दिनों तक बल्ले-बल्ले हो जाएगी।

BANK CLOSEDbihar newsBUDDH PURNIMA