बांका में मदरसे से हथियार बरामद, सूचना देनेवाले व्यक्ति से भी होगी पूछताछ

NEWSPR डेस्क। बिहार के बांका में मदरसे से हथियार बरामद किये गये हैं। धोरैया-सन्हौला मुख्य पथ में करहरिया मदरसे से पुलिस ने चार देसी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही मदरसे में छापेमारी की गई। इस दौरान चारा की बोरी के नीचे कट्टा व कारतूस जब्त किया गया है। यहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है। ऐसी स्थिति में अवैध हथियार बरामदगी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी व्यक्ति ने मदरसा में हथियार होने की सूचना दी थी। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर रही है। वहां आने-जाने वाले का भी पता किया जा रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है

बताया जाता है कि करहरिया गांव में मुख्य सड़क पर जामिया अरबिया तालीमुल कुरान मदरसा वर्ष 2003 से संचालित है। यहां करीब दो दर्जन बच्चों को कुरान शरीफ की शिक्षा सिंहपुर गांव के मौलाना शोएब आलम द्वारा दी जाती है। शनिवार की दोपहर मदरसा से कट्टा व कारतूस के बरामद होने से क्षेत्र में खलबली मच गई है। कोई घटना को सोची समझी साजिश बता रहा है, तो कोई फंसाने की साजिश कह रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

 

banka newsbihar newsNews pr live