बेतिया में बाढ़ का खतरा, चनपटिया के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, सड़कें भी डूबी

बेतिया के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से चनपटिया के सिकरहना नदी में बहाव भी तेज हो गया है। जिसके कारण कई गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है। पानी का बहाव इतनी तेज है कि अब सड़कों पर भी पानी बहने लगा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। नदी की तेज बहाव से 20 से अधिक गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके है। बेतिया नरकटियागंज मुख्य सड़क पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है। पूरे गांव में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वही कई इलाकों में लगातार कटाव जारी है।

betia newsflood in bihar