छोटी गाड़ियां शराब तस्कर की पहली पसंद, एक साल में 63 बाइक पकड़ी गई..

NEWSPRडेस्क। उत्पाद विभाग ने खुलासा किया है, कि शराब तस्करी उपयोग के लिए तस्करों की पहली पसंद छोटी गाड़िया है, इन में दो पहिया में बाइक व स्कूटी, तीन पहिया में टेंपो छोटी वाहनों में कार व टाटा मैजिक का इस्तामल ज्यादा करते है.

यह खुलासा खुद पटना के जिला उत्पाद विभाग ने किया हैं, विभाग ने कहा है कि इस वर्ष जनवरी माह से लेकर 20 दिसंबर तक उत्पाद विभाग की टीम ने सबसे अधिक 63 बाइक पकड़ी है, इसके साथ ही 61 टेंपो, और 43 कार पकड़ी गयी है, जब की छह टाटा मैजिक भी जब्त किया गया है.

पटना उत्पाद विभाग ने कहा हैं कि शराब तस्कर सबसे ज्यादा छोटी गाड़ियों का इस्तामल करते हैं, ताकि शराब पहुचानें में परेंशानी ना हो, और इसके साथ ही छोटी गाड़िया कम चौड़ाई वाली गली में आसानी से प्रवेश कर सके, और बाइक, स्कूटी, कार व टाटा मैजिक की स्पीड अच्छी होती हैं जिससे डिलिवरी स्थान पर जल्दी व असानी से पहुंच जाती है.

पटना से राजीव की रिपोर्ट

 

 

 

baekpatnasharabSmugglerUTPADVIBHAG