मुख्यमंत्री नीतीश के आदेश पर शराबबंदी को लेकर भागलपुर पुलिस एक्टिव, डीआईजी कार्यालय में एसएसपी और एसपी की अहम बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों में आदेश जारी किया कि शराब पर पूर्णरूपेण पाबंदी लगाई जाए। हर थाना क्षेत्र के थानेदार इस पर विशेष नजर रखें। इसी कड़ी में आज भागलपुर के डीआईजी कार्यालय में एसएसपी भागलपुर, एसपी नवगछिया एवं एसपी बांका की भी एक अहम बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जितने भी शराब तस्कर हैं उनपर नकेल कसा जाए एवं हर जिला को नशा मुक्त एवं शराब मुक्त बनाया जाए जिससे कि हमारा पूरा बिहार शराब मुक्त हो सके।

जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की शराबबंदी को लेकर प्रशासन और भी मुस्तैद हो गई है। बहुत सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा, उन्होंने कहा डीजीपी ने भी इस पर विशेष टीम गठित की है और इस शराब मुक्त बिहार बनाने में सबो का योगदान मांगी है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना से टीम आती है और थाना स्तर पर भी जांच करती है। अब जहां भी भारी मात्रा में शराब पकड़ाता है। वहां के एसएचओ पर कार्रवाई होगी।

गांव में अगर शराब का उत्पादन होता है और चौकीदार यह सूचना नहीं देते हैं तो चौकीदार पर भी सख्त कार्रवाई होगी। भागलपुर में शराब पर रोक को लेकर अन्य जिलों के वनिस्पत रिजल्ट अच्छा है। इसे और अच्छा करना है। वहीं जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि अभी हम लोगों ने उन वाहनों की बिक्री नीलामी कराई है जो शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए हैं, 6 महीने में एक करोड़ पांच लाख रूपये प्राप्त कर सरकारी खजाने में जमा कराया गया है।

श्यामानंद सिंह,भागलपुर संवाददाता

Share This Article