भागलपुर में गंगा का कहर : एक दिन के कटाव में दर्जनों घर बहे, सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव में आफत

Patna Desk

भागलपुर में बाढ़ की मार झेल कर अभी उभरा भी नहीं था कि एक बार फिर गंगा ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव में महज पिछले कुछ घंटों में दर्जनों घर गंगा की आगोश में चले गए। गांव का मुख्य मार्ग और पुल पुलिया भी पानी में समा गया। दहशत का यह नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी रह गई। कुछ दिनों पहले ही एक भयंकर प्रलय आया था, उसकी यादें अभी पुरानी भी नहीं हुई कि फिर से गंगा के कटाव ने लोगों को झकझोर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से हमारी घर सब कटाव में बहते आए हैं लेकिन आज तक सरकार का ध्यान हमारी ओर आकर्षित नहीं हुआ। केवल दिखावा के लिए बालू से भरी बोरियां इसमें डाल दी जाती है, लेकिन वह बोरियां हमारे घर और सड़क को बचाने में सक्षम नहीं है। हम लोग कटाव की वजह से त्राहिमाम हो चुके हैं। हमारी जमीन और मकान गंगा में समा गई। लाखों का नुकसान भी हो गया। रोजगार भी हाथ से छीन गया।

Share This Article