निजीकरण के विरोध में उतरे भागलपुर ईस्टर्न रेलवे यूनियन के कर्मचारी, कहा- निजीकरण हुआ तो लाखों कर्मचारी छोड़ देंगे काम

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में शुक्रवार को ईस्टर्न रेलवे यूनियन भागलपुर के कर्मचारियों ने रेलेव निजीकरण के विरोध में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ब्रांच की ओर से 15 वाईनिएल जनरल मीटिंग का कार्यक्रम स्टेशन प्रसाल परिसर में रखा गया। इस कार्यक्रम में ईस्टर्न रेलवे यूनियन भागलपुर शाखा के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ईस्टर्न रेलवे के पदाधिकारी अंबर दत्ता ने सरकार द्वारा रेलवे निजीकरण करवाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि यदि निजीकरण होगा तो सभी कर्मचारी काम पर आना छोड़ देंगे। यहां के लाखों कर्मचारी इस रेलवे निजीकरण का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर रेल निजीकरण किया गया तो हमारी ईस्टर्न रेलवे यूनियन भागलपुर ब्रांच के अलावे कई ब्रांच,कई डिवीजन इसका पुरजोर विरोध करेगी। इसके साथ ही सड़क पर उतर जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रेल कार्य को भी बाधित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे में काम कर रहे कई लाख रेलवे कर्मचारी इस रेलवे निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हैं। इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली भी निकाली गई एवं वर्तमान सरकार को चेतावनी भी दी गई कि रेल निजी करण अगर होता है तो हम काम पर नहीं जाएंगे। रेलवे पूर्णरूपेण बंद होगा और रेलवे के कर्मचारी अगर भूखे मरने लगेंगे तो सारा जिम्मा वर्तमान सरकार की होगी।

भागलपुर से संवाददाता निभाष मोदी

bhagalpur newsbihar newsbihar todays newsNewspr liverailway privatizationrailway privatization bihar