मोतिहारी और दरभंगा में बंद के हालात: दरभंगा स्टेशन पर समर्थको ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन, मोतिहारी में भाकपा माले ने किया सड़क जाम, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद बुलाया गया है। जिसका व्यापक असर बिहार के सभी जिलों में देखने को मिल रहा। वहीं बंद को लेकर सोमवार को भाकपा माले मोतिहारी के चरखा पार्क से मिना बाजार होकर छतौनी NH रोड को जाम किया गया है और किसान विरोधी तीनों कानून को रद्द करने की मांग कीहै। इसके अलावा महंगाई वापस लेने की मांग को लेकर भी सड़क जाम किया है।

बता दें कि माले व अखिल भारतीय किसान महासभा पूरी ताकत के साथ बंद में उतरी हैं।  जिले के दुकानदार, व्यवसायी, वाहन चालक व मालिकों और नागरिक बंधुओं से भी बंद में सहयोग के लिए अपील की गयी है। भारत बंद किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने, वापस लेने और मंहगाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर है।– मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

वहीं दरभंगा में बंद समर्थको दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किय है। दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक कर बंद समर्थक पर्त्रिओं पर नारेबाजी करते हुए किसान बिल वापस लेने की मांग की। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्यवय समिति के बैनर तले बंद समर्थको ने दरभंगा स्टेशन पहुंच कर ट्रेन के परिचालन को रोक दिया। बंद समर्थक दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक पटरी पर खड़े खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि बिल वापसी के मांग के साथ और भी किसान हिट में फैसले वापस लेने की मांग कर रहे थे।

यहां प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के भी लोग अपना समर्थन इन बंद समर्थको को दिया और खूब नारेबाजी की। बाद में भारी संख्या में RPF और जीआरपी ने सभी को गिरफ्तार किया इसके बाद ट्रेन का परिचालन सुरु हो सका।वहीं प्रदर्शनकारी राजिव चौधरी ने बताया की केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है किसान के हित में फैसले लेने के वजाय किसान के विरोध में फैसले लेती है।- दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article