नालंदा में बड़ा हादसा : नदी में डूबी एक ही परिवार की 3 बच्चियां, डूब रहे 5 बच्चों में से 2 को ग्रामीणों ने बचाया

नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के बनिया बीघा गांव के समीप मुहाने नदी में 5 बच्चे डूबे।जिसमे से 2 बच्चे को ग्रामीणों ने की मदद बचा लिया गया ।शेष 3 बच्चे अभी भी लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण नदी में बच्चों के खोजबीन में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मा पूजा के गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए 5 बच्चे बनिया बीघा गांव के नदी में गए थे। जहां दो बच्चे डूब रहे थे जिन्हें बचाने के लिए और 3 बच्चे नदी में कूदे। हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने डूब रहे 5 बच्चों में से एक लड़का और एक लड़की को बचाने में सफल रहे। वही तीन अन्य अभी भी लापता हैं।

नदी में डूबी 3 बच्चियों की सूचना मिलते ही जुटी ग्रामीणों की भीड़

स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है। डूबने वाले बच्चियों में इंटर की छात्रा ब्यूटी कुमारी, सिमरन कुमारी और दौलती कुमारी शामिल है। तीनों बच्चियां एक ही परिवार की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बच्चियों की तलाश में जुट गई है।

3 girls of same family drowned in riverBig accident in Nalandabihar floodFLOOD IN NALANDAkarma puja 2021muhane river nalandavillagers rescued 2 children