BIG BREAKING बिहार के सदर अस्पताल में जमकर चलन लप्पड़ थप्पड़ अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने डायल 112 के सिपाही को पीट डाला

 

NEWSPR DESK- बिहार के आरा सदर अस्पताल में आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.जब एक लावारिस बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम में तैनात सिपाही और सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद जमकर मारपीट हुई।

 

दोनों ओर से हुई इस मारपीट की घटना में डायल 112 पुलिस टीम में तैनात 38 वर्षीय सिपाही साबिर रज्जा बुरी तरह से जख्मी हो गया.जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया।

 

इधर पुलिस जवान की पीटाई की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ परिचय कुमार सहित स्थानीय थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी.मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर आरा सदर अस्पताल में भोजपुर पुलिस की डायल 112 की टीम नवादा थाना इलाके से एक लावारिस हालत में बुजुर्ग को इलाज के लिए लाया था।

 

 

इसी बीच बिमार लावारिस बुजुर्ग को अस्पताल में एडमिट कराने को लेकर सुरक्षा में तैनात गार्ड के सुपरवाइजर और डायल 112 के सिपाही साबिर रज्जा इन दोनों में बहस हो गई.इसके बाद दोनों ओर से देखते ही देखते मारपीट की घटना शुरू हो गई.इसके बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया.फिर बाद में सुपरवाइजर की पहल पर मामले को किसी तरह से शांत कराया गया.इसके साथ ही घायल सिपाही को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

जख्मी पुलिसकर्मी की पहचान जहानाबाद जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सबिर रज्जा है,जो फिलहाल भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के डायल 112 में पदस्थापित है.मारपीट में घायल डायल 112 के सिपाही साबिर रज्जा ने बताया कि वह एक लावारिस व्यक्ति को लेकर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे हुए थे,इस बीच अस्पताल के सुरक्षा में तैनात गार्ड द्वारा के द्वारा मरीज को एडमिट नहीं किया जा रहा था और इसी बात पर बातचीत हो रही थी कि इतने में सुरक्षा गार्ड द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई, जिसमें मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया।

 

 

वही घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ परिचय कुमार ने बताया कि डायल 112 के सिपाही किसी लावारिस व्यक्ति को इलाज करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे इसी बीच अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों से बहस हुई है,जिसमें मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

 

 

जिसकी जांच की जा रही है.फिलहाल पुलिस घटना का वीडियो और जख्मी के बयान के आधार पर अस्पताल के सुरक्षा में तैनात पांच सुरक्षा कर्मियों को हिरासत में लेकर मारपीट मामले की जांच पड़ताल कर रही है.इसमें शामिल जो भी दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- सबिर रज्जा, घायल पुलिसकर्मी डायल 112

बाइट- परिचय कुमार, एसडीपीओ आरा सदर