BIG BREAKING- 25 हजाड़ का इनामी शूटर चढ़ा STF के हत्थे, कहीं इसे भी रवि गोप की तरह ना मिल जाए बेल

NEWSPR DESK- (PATNA) – लगातार एसटीएफ कार्रवाई कर रही है इनामी अपराधी को लेकर पटना के कुख्यात किशन कुमार को एसटीएफ ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है बिरसा नगर थाना क्षेत्र से या गिरफ्तारी हुई है किशन के खिलाफ नौबतपुर में कई संगीन मामले हैं दर्ज रंगदारी के लिए दिनदहाड़े कई वारदात को अंजाम दिया है बताया जा रहा है कि डेयरी फॉर्म पर हुई गोलीबारी में भी वह शामिल था एडीजी अभियान सुनील खोपड़े ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

16 साल के उम्र में ही हथियार से खेलने लगा…

आपको बता दें कि किशन कम उम्र में ही हथियार उठा लिया था और इससे पहले भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था पर उसे नाबालिक होने का फायदा मिला और जेल से बाहर आ गया आपको बता दें कि डेयरी फॉर्म पर जो गोलीबारी हुई थी उसमें किशन का भी हाथ था एसटीएफ सरगर्मी से इसके पीछे लगी हुई थी एसटीएफ के चार से पांच लोगों की टीम को उसकी गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया था उसके बाद किशन के पीछे हाथ धो कर पर गई थी और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी भी मिली.

कुख्यात मुचकुद का था खास शूटर…

आतंक मचाने वाला किशन और ऐक समय मे कभी पटना का आतंक रहे मुचकुंद का खासम खास था इसकी पहचान उसके शूटर के तौर पर हुआ करता था एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में दिसंबर 2018 में मुचकुंद रूपसपुर इलाके में मारा गया था एसटीएफ के हाथो इसके बाद गिरोह की कमान किशन ने संभाल ली इसी गिरोह के उज्जवल और अनीश फिलहाल जेल में है वही कुछ अपराधी फरार है नौबतपुर बाजार में कपड़ा दुकानदार को गोली मारने के बाद यह कभी अपने गांव नहीं गया एवं गांव के किसी व्यक्ति से संपर्क में रहा करता था.

किशन 25 हजाड़ का इनामी था…

किशन 25 हजाड़ का इनामी अपराधी था एसटीएफ के मुताबिक किशन नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेचौल का रहने वाला है उसने नौबतपुर और आसपास के इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया है और दहशत का माहौल बना हुआ था इस पर कई दुकानदारों से रंगदारी हत्या लूट जैसे मामले जुड़े हुए थे आपको बता दें कि विक्रम थाना क्षेत्र के महजपूरा में डेयरी फॉर्म पर गोलीबारी की घटना हुई थी और बताया जा रहा था कि किशन भी इस घटना में शामिल था.

BIHAR POLICEBIHAR STFPATNA POLICEstf