BIG BREAKING- LJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस, राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लगाई मुहर, प्रिंस राज नहीं आए नजर

NEWSPR DESK- PATNA- चाचा भतीजे की लड़ाई में लोजपा पर दंगल आखिर किसकी लेकिन सबसे बड़ा सवाल सूरजभान सिंह साथ तो डर काहे की चिराग पासवान को बेदखल कर चाचा पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके निर्वाचन पर मुहर लगा दी गई है पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के निजी आवास पर बैठक का आयोजन हुआ इससे पहले पशुपति पारस ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया उसके साथ चंदन, वीना और कैंसर जैसे नेता नजर आए लेकिन प्रिंस राज नहीं पहुंचे 3 बजे तक किसी अन्य का नामांकन नहीं होने से पशुपति पारस अध्यक्ष बन गया.

आपको बता दें कि पशुपति पारस इससे पहले पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने उसके बाद गुरुवार को उनके गुट के लोगों ने उन्हें पार्टी का नया अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया बैठक में पार्टी के 4 सांसदों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

#BJP#JDU#NDA#RLSP#HUM#LJP#JAAPBIHARNEWSBREAKINGNEWS