BIG BREAKING – मुँह देखते रह गई पटना पुलिस, हाथ लगने से पहले दुबारा फरार हो गया शराब माफिया

NEWSPR डेस्क। इससे पहले की पटना पुलिस दिल्ली में शराब तस्कर कमल सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेती वह दुबारा भाग निकला। सोमवार को कमल सिंह को रिमांड पर लेने के लिए पीरबहोर थाने की पुलिस दिल्ली पहुंची थी। तीन दिन पहले खूफिया एजेंसी की सूचना पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एनसीआर रीजन से कमल सिंह को गिरफ्तार की थी। इसके बाद पटना पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार को पटना पुलिस को दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिल गया था। इसके बाद कमल सिंह को जेल से निकालकर दिल्ली के एक थाने में रखा गया। इससे पहले की पटना पुलिस उसे रिमांड पर लेती वह थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

आपको बता दें कि कमल सिंह हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। वह बड़ृा शराब तस्कर है और हरियाणा से बिहार में शराब की खेप सप्लाई करता है। पटना में उसके खिलाफ नदी, बाईपास, फतुहा, दीदारगंज आदि थानों में मामला दर्ज है। 9 अप्रैल को इलाज के लिए बेउर जेल से लाया गया था। वहां पहले उसे तीन साथी मिथिलेश, दीपक और अमन कार के साथ इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कमल सिंह पीएमसीएच पहुंचा वैसे ही कमल ने पुलिस को धक्का देकर अपने साथियों के साथ भाग गया था। वही कुछ दूर पीछा करने पर पुलिस ने कार बरामद कर ली थी। इस घटना के कुछ दिन बाद ही दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने दीपक सिंह को गिरफ्तार कर ली थी। इसके बाद कमल सिंह गिरफ्तार हुआ था। अब देखना लाजमी होगा की पटना पुलिस कब तक कमल सिंह को गिरफ्तार कर पाती है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsBIHAR POLICEBIHAR UPDATE NEWSKAMAL SINGH FARARpatna crimepatna newsPATNA POLICEPIRBAHORE THANAPMCH PatnaSHARAB MAFIYA