BIG BREAKING-राजधानी में एटीएम से 8.50 लाख रुपये की दिनदहाड़े चोरी, टेक्निकल तरीके से की चोरी, पुलिस मौके पर पहुँच कर कर रही है जाँच, देखिये VIDEO

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ शास्त्री नगर थाना अंतर्गत आईडीबीआई बैंक के एटीएम से दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो की संख्या में आये युवक पैसे निकालने एटीएम पहुंचे थे। ग्राहक बनकर पहुंचे लुटेरों ने एटीएम का शटर बिना काटे टेक्निकल तरिके से एटीएम को खोलकर लगभग 8.50 लाख रुपए कैश चोरी कर फरार हो गए। मामला शास्त्री नगर थाना अंतर्गत खाजेपुरा स्थित पिलर नंबर -25 के सामने की है.

बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर एटीएम से लगभग 8.50 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। चोरी की खबर मिलते ही शास्त्री नगर थाना के प्रभारी रामा शंकर भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पूरे मामले की जानकारी ली और चोरी की घटना की पड़ताल की। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आईडीबीआई बैंक के एटीएम में कल मंगलवार को 8.50 लाख रुपया कैश डाला गया था और आज एटीएम से बड़ी चोरी की वारदात हो गयी।

वही चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद आईडीबीआई के अधिकारी ने बताया कि ग्राहक बनकर दो लोग एटीएम में पहुंचे थे और चोरी की घटना को अंजाम देकर लुटेरे भाग निकले। अनुमान के मुताबिक 8.50 लाख रुपये की चोरी हुई है। चोरी की एग्जिट रकम का पता नहीं चल रहा है क्योंकि एटीएम के हेड ऑफिस से निकासी की जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल इलाके में जांच अभियान शुरू कर दिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsBIHAR POLICEIDBI BANK CHORIKHAJEPURA BRANCHPATNA ATM CHORIPATNA CHORIpatna newsPATNA POLICESASHTRINAGAR THANA