बड़ी खबर: सीएम नीतीश पर निशाना साधना टुन्ना पांडेय को पड़ गया महंगा, भाजपा ने पार्टी से किया निलंबित

बिहार के सियासी गलियारे से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी ने पार्टी से एमएलसी टुन्ना पांडेय को निलंबित कर दिया है. बताते चलें कि बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पांडेय इन दिनों अपने बयानों को लेकर विवादों में चल रहे हैं. नीतीश कुमार पर दिए गए बयान को लेकर बिहार की सियासत भी तेज हो गई थी.

सीएम नीतीश को लेकर ट्वीट करने पर कल यानि 3 जून को पार्टी की ओर से नोटिस जारी किया गया था. बिहार सरकार पर ट्वीट कर उठाया था सवाल. जिसको लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई थी. सिवान स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से विधान परिषद के लिए निर्वाचित टुन्ना पांडेय ने 31 मई को ट्वीट किया था: इस बार के भी विधानसभा चुनाव में जनता ने तेजस्वी यादव को अपना मत देकर चुना था, लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज भी सत्ता में राज कर रहे हैं.

टुन्ना पांडेय के हमले के जवाब में जेडीयू नेता भी हमलावर हो गए थे. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को टैग कर री-ट्वीट कर आपत्ति जताई थी. उसके बाद भाजपा द्वारा टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद वो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. मुलाकात के बाद टुन्ना पांडेय ने कहा था, ‘मैं डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं. सिवान के लोग डरते नहीं हैं. मैं जनप्रतिनिधि हूं और जनता का हाथ जबतक मेरे सिर पर है मैं डरने नहीं वाला. मैं बिल्कुल मजबूती के साथ खड़ा और अपने किसी बयान से पीछे नहीं हटूंगा.’

टुन्ना पांडेय ने आगे कहा- इस प्रकार का नोटिस उन्हें पहली बार नहीं मिला है, कई बार ऐसा हो चुका है. अधिक से अधिक पार्टी मुझे पार्टी से बाहर निकाल देगी. इससे ज्यादा कुछ नहीं होने वाला. पार्टी से मेरा खर्च नहीं चलता और चुनाव मुझे लड़ना नहीं है. तो पार्टी को जो फैसला लेना हो वो ले.

बता दें कि कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान देने के बाद जेडीयू लगातार बीजेपी के अलाकमान से कार्रवाई करने की मांग कर रही थी. जेडीयू नेता संजय सिंह ने तो टुन्ना पांडेय के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार की ओर उठने वाली अंगूली को काट दिया जाएगा.

गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने नीतीश को जेल भेजवाने की बात कहते हुए बोला था कि वह नीतीश कुमार जिंदाबाद नहीं कहेंगे. नीतीश परिस्थितियों के सीएम हैं. टुन्ना ने यहां तक कह दिया था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को सबसे अधिक मत देकर चुना था, लेकिन नीतीश कुमार ने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करते हुए सत्ता पा ली.

#osamaBIHARBJPbjp mlc tunna pandeyjdusahabuddinSIWANtunna pandey